मोदी कैबिनेट के विस्तार के दौरान कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी मिली तो कई की कैबिनेट से छुट्टी हो गई। जिन नेताओं की छुट्टी हुई है, उन्हें संगठन में पद दिए जाने की बात चल रही है। इसके अलावा पार्टी में सबसे ताक़तवर माने जाने वाले संसदीय बोर्ड में भी पांच पद खाली हैं। इन पदों पर किन नेताओं का चयन होगा, ये देखना काफ़ी अहम होगा क्योंकि बीजेपी संसदीय बोर्ड का सदस्य होना पार्टी में आपके सियासी क़द को बताता है।