यूपी, बिहार के लोगों के संबंध में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के विवादास्पद बयान से कांग्रेस बुरी तरह घिर गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज पंजाब के फाजिल्का में इस मुद्दे को उठाया। समझा जाता है कि वो शाम को यूपी के फतेहपुर में होने वाली रैली में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।
मोदी ने मुख्यमंत्री चन्नी पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा और कहा कि चन्नी जब यूपी-बिहार वालों को भैये बोल रहे थे तो दिल्ली का परिवार ताली बजा रहा था।
मोदी ने भी 'यूपी-बिहार के भैये' पर कांग्रेस को घेरा, किए कड़े सवाल
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
पंजाब के सीएम चन्नी के बयान पर कांग्रेस चारों तरफ से घिर गई है। पीएम मोदी ने भी आज पंजाब के फाजिल्का में भैये वाले मुद्दे को उठा दिया।
