पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी की नई किताब को लेकर घमासान हो गया है। तिवारी की किताब का नाम '10 Flash Points; 20 Years - National Security Situations that Impacted India' है।
मुंबई हमले के बाद भारत को कार्रवाई करनी चाहिए थी: मनीष तिवारी
- राजनीति
- |
- 24 Nov, 2021
मनीष तिवारी की किताब का नाम '10 Flash Points; 20 Years - National Security Situations that Impacted India' है।

तिवारी ने किताब में कहा है कि मुंबई हमले के बाद भारत की तत्कालीन सरकार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए थी। किताब में इस बात के आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है। जबकि कांग्रेस की ओर से अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक में इस किताब को लेकर चर्चा हुई है।
तिवारी ने मंगलवार सुबह इस किताब के बारे में ट्वीट कर बताया कि उनकी यह किताब पिछले दो दशक में भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जिन चुनौतियों का सामना किया है, उनके बारे में बताती है।