मणिपुर हिंसा पर कुछ नहीं बोलने के लिए विरोधियों के निशाने पर रहे प्रधानमंत्री मोदी को अपनी ही पार्टी के विधायकों ने अब ज्ञापन दे कर बड़ी चिंता जताई है। मेइती समुदाय से आने वाले नौ विधायकों ने यह ज्ञापन दिया है। इनमें से भाजपा के आठ और मणिपुर सरकार का समर्थन करने वाले एक निर्दलीय विधायक ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा है। उसमें कहा गया है कि 'जनता ने वर्तमान राज्य सरकार में पूरी तरह विश्वास खो दिया है'। जिस दिन यह घटनाक्रम चला उसी दिन अधिकतर बीजेपी विधायकों का ही एक अन्य प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिला। विपक्षी दलों के नेता भी पीएम से मिलना चाहते थे। यह सब घटनाक्रम तब चल रहा है जब मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। मणिपुर में 3 मई से मेइती लोगों और एसटी कूकी-ज़ोमी लोगों के बीच लगातार जातीय हिंसा देखी जा रही है। 27 मार्च के एसटी दर्जा देने की वकालत करने वाले विवादास्पद आदेश के खिलाफ आदिवासी विरोध के तुरंत बाद हिंसा शुरू हो गई थी। अब तक 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, सैकड़ों अन्य घायल हो गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं।
मणिपुर बीजेपी विधायक पीएम से बोले- 'मौजूदा सरकार में लोगों का विश्वास नहीं'
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 21 Jun, 2023
