पूरे देश भर में कोरोना संक्रमण के तेज़ी से बढ़ने और इसकी पूरी स्थिति पर विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने हामी भर दी है। इसका मतलब है कि इन दलों के नेता वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। अब तक 17 दलों ने इसमें शामिल होने की सहमति दे दी है। हालाँकि समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और बीएसपी नेता मायावती ने इस पर अपना रुख साफ़ नहीं किया है। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने इस बैठक की अगुवाई की है और वही इसकी अध्यक्षता करेंगी।
कोरोना पर विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेंगी ममता बनर्जी, अब तक 17 दल सहमत
- राजनीति
- |
- 20 May, 2020
पूरे देश भर में कोरोना संक्रमण के तेज़ी से बढ़ने और इसकी पूरी स्थिति पर विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने हामी भर दी है।
