loader
उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्रः उद्धव ने कहा- पहले एमवीए का सीएम चेहरा तय हो, फिर चुनाव अभियान, वक्फ पर भी बोले 

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) द्वारा चुने गए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। तीनों दल राज्य के विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं, जहां अगले तीन महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन की भी सदस्य हैं। उद्धव का इस तरह का बयान पहली बार सामने आया है।

चुनाव में कौन सी पार्टी अधिक सीटें जीतती है, फिर उस पार्टी के नेता का चयन करने के बजाय पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला किया जाना चाहिए।


-उद्धव ठाकरे, प्रमुख शिवसेना यूबीटी सोर्सः पीटीआई-एएनआई

पूर्व मुख्यमंत्री ने विपक्षी गठबंधन के पार्टी कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक में यह टिप्पणी की। बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले भी मौजूद थे। उद्धव ने साफ किया कि यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है। यह महाराष्ट्र के अधिकारों के लिए लड़ने की बात है। उद्धव ने कहा- "मैं एमवीए (महा विकास अघाड़ी) के लिए सीएम उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) द्वारा चुने गए किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करूंगा।"

ख़ास ख़बरें

ठाकरे ने महा विकास अघाड़ी के दलों से राज्य के हितों की रक्षा के लिए व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को एक तरफ रखने का आग्रह किया।शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव हाल के लोकसभा चुनावों के विपरीत, महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा की लड़ाई होगी, वो लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए थी।

उद्धव का यह बयान काफी रणनीतिक माना जा रहा है। हाल ही में उद्धव ने दिल्ली जाकर कांग्रेस की बुजुर्ग नेता सोनिया गांधी और नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। फिर वो शरद पवार से भी मिले थे। उसके बाद उनका यह बयान 16 अगस्त को आया है। हालांकि इंडिया गठबंधन के सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ही सीएम के रूप में हमारा चेहरा होंगे। इसमें कहीं कोई शक नहीं है।

हाल के आम चुनावों में, ठाकरे की सेना ने राज्य में नौ लोकसभा सीटें जीतीं। जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गुट ने आठ सीटें जीतीं, कांग्रेस 13 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा क्षेत्र हैं। भाजपा का प्रदर्शन यूपी के बाद महाराष्ट्र में भी बहुत खराब रहा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने सात सीटें जीतीं, भाजपा ने नौ सीटें जीतीं और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समूह एक सीट जीतने में कामयाब रही। तीनों दल राज्य के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक है और केंद्र में इनका राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) है।

राजनीतिक तौर पर यूपी और महाराष्ट्र ने भाजपा के रथ को रोक दिया। कुल मिलाकर, भाजपा ने 240 लोकसभा सीटें जीतीं, जो 2019 में उसकी 303 सीटों से काफी कम है। चूंकि वह 272 सीटों का बहुमत भी नहीं पा सकी, इसलिए उसे सरकार बनाने के लिए एनडीए में अपने गठबंधन सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ रहा।

वक्फ बिल को लेकर मोदी पर हमला

ठाकरे ने शुक्रवार को विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक 2024  पेश करने पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की भी आलोचना की। उद्धव ने पूछा कि जब पिछले लोकसभा कार्यकाल के दौरान भाजपा के पास संसद में बहुमत था तो इसे पारित क्यों नहीं किया गया। ठाकरे ने सवाल किया- "आप हमारे बीच फूट डालने के लिए वक्फ बिल क्यों लाए? और अगर आपको इसे लाना ही था, तो जब आपके पास बहुमत था तो आपने ऐसा क्यों नहीं किया?”

ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि जब विधेयक पेश किया गया तो उनकी पार्टी के सांसद संसद में नहीं थे।  उन्होंने आगे कहा, "अगर आप वक्फ बोर्ड की जमीन चुराकर अपने उद्योगपति दोस्तों को देने जा रहे हैं, जैसे आप हमारे हिंदू मंदिरों से जमीन छीनकर अपने ठेकेदार दोस्तों को दे रहे हैं, तो हम कोई गलत काम नहीं होने देंगे।"

राजनीति से और खबरें

लोकसभा में इस बिल का मसौदा कानून पेश किए जाने के बाद विपक्ष की आपत्तियों के बीच 8 अगस्त को विधेयक को जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया था। इसमें वक्फ अधिनियम 1995 की 44 धाराओं में संशोधन का प्रस्ताव किया गया। लेकिन मुस्लिम समुदाय और तमाम विपक्षी दलों ने इसका सख्त विरोध किया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें