शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) द्वारा चुने गए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।
तीनों दल राज्य के विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं, जहां अगले तीन महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन की भी सदस्य हैं। उद्धव का इस तरह का बयान पहली बार सामने आया है।
महाराष्ट्रः उद्धव ने कहा- पहले एमवीए का सीएम चेहरा तय हो, फिर चुनाव अभियान, वक्फ पर भी बोले
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का सीएम चेहरा कौन होगा, शिवेसना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह पहले घोषित हो जाए और उसके बाद विधानसभा चुनाव अभियान शुरू हो। उन्होंने कांग्रेस या शरद पवार की पार्टी के चेहरे का समर्थन देने की बात कही। उद्धव ने पहली बार वक्फ प्रॉपर्टी पर भी बयान दिया। जानिए पूरी बातः
