2019 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता में आने से रोकने के लिए हाथ-पैर मार चुके तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव एक बार फिर इस मुहिम में जुटने जा रहे हैं। सियासत में केसीआर के नाम से चर्चित राव बीजेपी के ख़िलाफ़ देश भर के विपक्षी दलों को साथ लाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
एंटी मोदी फ्रंट के लिए फिर हुंकार भरेंगे तेलंगाना के सीएम केसीआर
- राजनीति
- |
- 22 Nov, 2020
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता में आने से रोकने के लिए हाथ-पैर मार चुके तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव एक बार फिर इस मुहिम में जुटने जा रहे हैं।

2019 में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के बाद अधिकांश विपक्षी दल लगता है कि हिम्मत हार गए हैं। उत्तर प्रदेश में बीएसपी हो या आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस या उड़ीसा में बीजेडी, इन दलों ने बीजेपी के साथ चलने या फिर उसके ख़िलाफ़ चुप रहने की रणनीति अपना रखी है। इसलिए, ऐसे माहौल में बाक़ी दलों के सामने बड़ी चुनौती है कि या तो वे भी सरेंडर कर दें या फिर बीजेपी से लड़ें क्योंकि बीच वाली स्थिति में उन्हें बीजेपी की ‘बी’ टीम कहकर पुकारा जा रहा है और इससे उनका राजनीतिक भविष्य चौपट हो रहा है।