तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव उर्फ केसीआर विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की कोशिश में हैं। केसीआर 3 दिन के व्यस्त दौरे पर दिल्ली आए हैं और इस दौरान वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात करेंगे।
2024 चुनाव: दिल्ली पहुंचे केसीआर, केजरीवाल और टिकैत से मिलेंगे
- राजनीति
- |
- 2 Mar, 2022
क्या केसीआर विपक्षी दलों का एक मजबूत फ्रंट बना पाएंगे। ममता बनर्जी भी इसी काम में जुटी हैं।

केसीआर की कोशिश 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों का फ्रंट बनाकर उसकी कयादत करने की है।
ताबड़तोड़ मुलाक़ातें
कुछ दिन पहले केसीआर शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले थे। इस साल जनवरी में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हैदराबाद पहुंचे थे और केसीआर से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय दलों विशेषकर बीजेपी के खिलाफ एक मोर्चा खड़ा करने पर बात हुई थी।