प्रधानमंत्री को अदूरदर्शी और बीजेपी पर नफरत की राजनीति का आरोप लगाने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव आज अपने राजनीतिक मिशन (बीजेपी विरोधी फ्रंट) पर महाराष्ट्र पहुंच गए। इस मिशन को राव के 2024 के आम चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। इस सिलसिले में वो क्षेत्रीय दलों के नेताओं के साथ बैठक करते रहे हैं।
इस सिलसिले में मुंबई से जो तस्वीर सामने आई है, उसमें तेलंगाना सीएम केसीआर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ एक गार्डन में बैठे नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात में शिवसेना प्रमुख के छोटे बेटे तेजस ठाकरे भी नजर आ रहे हैं।
केसीआर ने उद्धव से की मुलाकात, पवार से भी मिले
- राजनीति
- |
- 21 Feb, 2022
इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के मुखर विरोधी बने हुए तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने मुंबई में बीजेपी विरोधी फ्रंट बनाने के लिए शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।
