भोपाल से दिल्ली तक पिछले तीन दिनों से खबर आ रही थी कि कमलनाथ भाजपा में जाने वाले हैं। शनिवार को कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। तब उस समय एमपी के भाजपा अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ खड़े कमलनाथ और नकुलनाथ का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था- जय भाजपा। कमलनाथ जब दिल्ली आ गए तो मीडिया में खबरें आईं कि वो भाजपा नेताओं से मिल रहे हैं, जल्द ही शामिल होंगे। कमलनाथ ने खुद भी इसका खंडन करने की बजाय यह कहा था कि जब भी ऐसा कुछ होगा, वो मीडिया को बताएंगे। लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। लेकिन सोमवार 19 फरवरी को एबीपी न्यूज चैनल के मुताबिक कमलनाथ ने उस चैनल से कहा कि वो भाजपा में नहीं जा रहे हैं। जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सारी बातें रखेंगे।  लेकिन सवाल यह है कि कमलनाथ का भाजपा में जाना कैसे रुक गया।