विपक्षी खेमे के हालात का जायजा लेना हो तो सोमवार को महाराष्ट्र के प्रमुख दलित नेता के बयान से लिया जा सकता है। महाराष्ट्र में वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के नेता प्रकाश अंबेडकर ने लोकसभा चुनाव में कुछ महीने बचे होने के बावजूद सीट-बंटवारे समझौते को अंतिम रूप देने के प्रति "गंभीरता" नहीं दिखाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सीट बंटवारे पर निर्णय लेने में अधिक समय लेती है, तो इससे भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा-