झारखंड में चंपाई सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार में पार्टी के चार विधायकों को मंत्री बनाए जाने को लेकर कांग्रेस विधायकों के एक वर्ग में गहरी नाराजगी है। पार्टी के कम से कम 12 विधायकों ने धमकी दी है कि अगर मंत्रियों की जगह नए चेहरे नहीं लाए गए तो वे 23 फरवरी से होने वाले विधानसभा सत्र का बहिष्कार करेंगे और जयपुर जाएंगे। इस बीच झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन भी दिल्ली पहुंच गए हैं।