झारखंड में ऑपरेशन लोटस अभी अपने अंजाम तक नहीं पहुंचा है लेकिन उससे पहले हो रहे घटनाक्रम दिलचस्प हैं। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने असम सरकार के प्रवक्ता पीयूष हजारिका के कुछ वीडियो फुटेज के फोटो शेयर करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस विधायक ने फर्जी एफआईआर लिखाई, वो खुद केंद्रीय मंत्री से मिला। लेकिन यह फोटो सामने आने से इस बात की भी पुष्टि हुई कि हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस विधायक के साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ मिले थे। हालांकि इसे किसी यूनियन के संबंध में मुलाकात बताई गई थी।