loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला

जीत

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

जीत

'इंडिया' का शक्ति प्रदर्शन- 'केजरीवाल, सोरेन की गिरफ़्तारी के साथ ही बीजेपी हारी'

क्या बीजेपी ने जिन गिरफ़्तारियों को लेकर विपक्ष पर हमले की रणनीति बनाई थी, विपक्षी इंडिया गठबंधन उन्हीं गिरफ़्तारियों को चुनाव में भुनाने में जुट गई है? क्या इंडिया गठबंधन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी को अपनी मज़बूती बना लिया है?

ये सवाल इसलिए कि लोकसभा चुनाव के बीच राँची में हुई इंडिया गठबंधन की रैली में केजरीवाल और सोरेन की गिरफ़्तारी के मुद्दे से ही लोगों में उत्साह भरने की कोशिश की गई और मोदी सरकार व बीजेपी पर हमला किया गया। 'उलगुलान न्याय महारैली' नाम की रैली में दो कुर्सियाँ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए खाली रखी गईं। अखिलेश यादव ने यह कहकर हमला किया, 'बीजेपी उसी दिन हार चुकी है, जिस दिन उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को गिरफ़्तार किया।'

आप नेता संजय सिंह ने कहा, 'तानाशाही हटाने और देश बचाने के लिए पूरा राष्ट्र एक साथ खड़ा है। नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल जी, मनीष सिसोदिया जी, सत्येंद्र जैन जी और हेमंत सोरेन जी को जेल में डाल दिया। लेकिन इससे INDIA डरने वाला नहीं है। हमारा देश बाबा साहब के संविधान को मानता है और उसी के अनुसार चलता है, लेकिन भाजपाई चाहते हैं कि देश नागपुर के RSS वाला संविधान माने और हम ऐसा होने नहीं देंगे।'

तेजस्वी यादव ने कहा, 'बीजेपी के 3 जमाई- ईडी-आईटी और सीबीआई! ...हम लोग इनसे डरेंगे? इनको पता भी है कि हमारे भगवान श्री कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ था। ...इन्होंने अरविंद केजरीवाल जी और हेमंत सोरेन जी को जेल में डाल दिया है क्योंकि ये दिल्ली और झारखंड में अच्छा काम कर रहे थे। जो मोदी जी को पचा नहीं। जनता न्याय करेगी, इन्हें वोट की चोट देगी और जेल का बदला लेने के साथ-साथ देश को बर्बाद करने का बदला भी बीजेपी से लेगी।'

ताज़ा ख़बरें
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने नरेंद्र मोदी की तानाशाही के खिलाफ आवाज़ उठाई और आज इसी वजह से वो जेल में हैं।'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मोदी सरकार ने हमारे दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके ऊपर दबाव था कि अगर आप INDIA गठबंधन से जुड़ेंगे तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा। हेमंत सोरेन जी हिम्मत वाले हैं, उन्होंने कहा- मुझे जेल जाना पसंद है, लेकिन गठबंधन नहीं छोड़ूंगा।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केरजीवाल ने दावा किया कि तिहाड़ जेल के अंदर उनके पति की हत्या की साजिश रची गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख के हर भोजन पर अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा, 'उनके भोजन पर कैमरे लगाए गए हैं। उनके हर खाने पर नजर रखी जा रही है। यह बहुत शर्मनाक है। वह शुगर के मरीज हैं और 12 साल से इंसुलिन ले रहे हैं, लेकिन जेल में उन्हें इंसुलिन देने से इनकार किया जा रहा है। वे मुख्यमंत्री को मारना चाहते हैं।'

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अपने पति का संदेश पढ़ा और जिसमें उन्होंने कहा, 'मुझे 2.5 महीने से बेबुनियाद और झूठे आरोप में जेल में डाल रखा है, उसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी व उनके मंत्रियों को भी जेल में डाल दिया गया है। जो लड़ाई हम जेल में रहकर लड़ रहे हैं, तानाशाही के ख़िलाफ़ वही लड़ाई हमारे INDIA गठबंधन के सभी साथी और क्रांतिकारी नेता लड़ रहे हैं।'

कल्पना ने जनसभा को संबोधित किया और भीड़ के साथ मिलकर 'जेल का ताला टूटेगा, हेमन्त सोरेन छूटेगा' और 'झारखंड झुकेगा नहीं' जैसे नारे लगाये।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'हेमंत सोरेन की ताकत से नरेंद्र मोदी डर गए हैं।'

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा, 'भाजपा के लोगों ने हेमंत जी, केजरीवाल जी से हारने के डर के उनको गिरफ्तार करवा दिया है। हेमंत जी के परिवार का इतिहास लड़ने का रहा है, संघर्ष का रहा है। वे झुकने वालों में से नहीं हैं, वे इनसे मजबूती से लड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे जीतेंगे।'

राजनीति से और ख़बरें

बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उसी केंद्रीय एजेंसी ने 21 मार्च को कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया था।

राँची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित रैली में कुल 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। इसमें कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल के अलावा, जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जैसे नेताओं ने रैली में शक्ति प्रदर्शन किया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें