चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
क्या बीजेपी ने जिन गिरफ़्तारियों को लेकर विपक्ष पर हमले की रणनीति बनाई थी, विपक्षी इंडिया गठबंधन उन्हीं गिरफ़्तारियों को चुनाव में भुनाने में जुट गई है? क्या इंडिया गठबंधन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी को अपनी मज़बूती बना लिया है?
ये सवाल इसलिए कि लोकसभा चुनाव के बीच राँची में हुई इंडिया गठबंधन की रैली में केजरीवाल और सोरेन की गिरफ़्तारी के मुद्दे से ही लोगों में उत्साह भरने की कोशिश की गई और मोदी सरकार व बीजेपी पर हमला किया गया। 'उलगुलान न्याय महारैली' नाम की रैली में दो कुर्सियाँ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए खाली रखी गईं। अखिलेश यादव ने यह कहकर हमला किया, 'बीजेपी उसी दिन हार चुकी है, जिस दिन उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को गिरफ़्तार किया।'
BJP उसी दिन हार चुकी है,
— AAP (@AamAadmiParty) April 21, 2024
जिस दिन उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को गिरफ़्तार किया।
भाजपा वाले, ये ना भूलें:
उन्होंने शेरों को गिरफ़्तार किया है, शेरों की दहाड़ को गिरफ़्तार नहीं कर पायें हैं।
-@yadavakhilesh… pic.twitter.com/1CNMUaolhQ
आप नेता संजय सिंह ने कहा, 'तानाशाही हटाने और देश बचाने के लिए पूरा राष्ट्र एक साथ खड़ा है। नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल जी, मनीष सिसोदिया जी, सत्येंद्र जैन जी और हेमंत सोरेन जी को जेल में डाल दिया। लेकिन इससे INDIA डरने वाला नहीं है। हमारा देश बाबा साहब के संविधान को मानता है और उसी के अनुसार चलता है, लेकिन भाजपाई चाहते हैं कि देश नागपुर के RSS वाला संविधान माने और हम ऐसा होने नहीं देंगे।'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'बीजेपी के 3 जमाई- ईडी-आईटी और सीबीआई! ...हम लोग इनसे डरेंगे? इनको पता भी है कि हमारे भगवान श्री कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ था। ...इन्होंने अरविंद केजरीवाल जी और हेमंत सोरेन जी को जेल में डाल दिया है क्योंकि ये दिल्ली और झारखंड में अच्छा काम कर रहे थे। जो मोदी जी को पचा नहीं। जनता न्याय करेगी, इन्हें वोट की चोट देगी और जेल का बदला लेने के साथ-साथ देश को बर्बाद करने का बदला भी बीजेपी से लेगी।'
मैं बिरसा मुंडा जी, तिलका मांझी जी, वीर बुधु भगत जी, सिदो-कान्हू जी जैसे महान नायकों को नमन करता हूं।
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) April 21, 2024
मोदी सरकार ने हमारे दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया।
उनके ऊपर दबाव था कि अगर आप INDIA गठबंधन से जुड़ेंगे तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा।
हेमंत सोरेन जी हिम्मत वाले… pic.twitter.com/mWaNkRBGV2
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केरजीवाल ने दावा किया कि तिहाड़ जेल के अंदर उनके पति की हत्या की साजिश रची गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख के हर भोजन पर अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही है।
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अपने पति का संदेश पढ़ा और जिसमें उन्होंने कहा, 'मुझे 2.5 महीने से बेबुनियाद और झूठे आरोप में जेल में डाल रखा है, उसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी व उनके मंत्रियों को भी जेल में डाल दिया गया है। जो लड़ाई हम जेल में रहकर लड़ रहे हैं, तानाशाही के ख़िलाफ़ वही लड़ाई हमारे INDIA गठबंधन के सभी साथी और क्रांतिकारी नेता लड़ रहे हैं।'
कल्पना ने जनसभा को संबोधित किया और भीड़ के साथ मिलकर 'जेल का ताला टूटेगा, हेमन्त सोरेन छूटेगा' और 'झारखंड झुकेगा नहीं' जैसे नारे लगाये।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'हेमंत सोरेन की ताकत से नरेंद्र मोदी डर गए हैं।'
झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा, 'भाजपा के लोगों ने हेमंत जी, केजरीवाल जी से हारने के डर के उनको गिरफ्तार करवा दिया है। हेमंत जी के परिवार का इतिहास लड़ने का रहा है, संघर्ष का रहा है। वे झुकने वालों में से नहीं हैं, वे इनसे मजबूती से लड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे जीतेंगे।'
बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उसी केंद्रीय एजेंसी ने 21 मार्च को कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया था।
राँची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित रैली में कुल 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। इसमें कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल के अलावा, जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जैसे नेताओं ने रैली में शक्ति प्रदर्शन किया।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें