लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हरियाणा सहित देश के कई हिस्सों के युवाओं को रोजगार के अवसरों से वंचित कर "गंभीर अन्याय" करने का आरोप लगाया। ऐसे युवा गलत तरीकों से विदेशों जाने को मजबूर हैं। यूएसए में अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, राहुल गांधी ने हरियाणा के विदेश में संघर्षरत युवकों पर प्रकाश डाला। राहुल गांधी ने इस फिल्म को सोशल मीडिया पर डाला। अब यह व्यापक चर्चा में है। हरियाणा में लोग एक दूसरे से इसे शेयर कर रहे हैं।