कांग्रेस संगठन में बहुत जल्द बड़ा फेरबदल होने वाला है। उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव ग़ुलाम नबी आज़ाद को दिल्ली की तमाम ज़िम्मेदारियों से मुक्ति देकर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की कमान थमाई जा सकती है। 12 तुग़लक़ लेन के बेहद क़रीबी के सूत्रों के मुताबिक़, आला कमान के स्तर पर फैसला हो चुका है। ग़ुलाम नबी आज़ाद को इसकी सूचना दे दी गई है। सिर्फ़ उनके हामी भरने का इंतजार है। बहुत जल्द ही आज़ाद दिल्ली के लुटियंस जोन की गलियाँ छोड़कर एक बार फिर जम्मू-कश्मीर की वादियों और पहाड़ों में घूम कर राज्य में कांग्रेस को सत्ता में लाने और लोकसभा की सभी सातों सीटें जीतने की पहाड़ जैसे चुनौती का सामना करेंगे।