जाने-माने धर्मगुरु मौलाना महमूद मदनी ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना क़ारी मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी को भेजे अपने इस्तीफ़े में महमूद मदनी ने कहा है कि अपनी निजी व्यस्तताओं की वजह से वह महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं। महमूद मदनी से इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई। लेकिन वह न तो फ़ोन पर उपलब्ध हुए और न ही एसएमएस का जवाब दिया। लेकिन उनके नज़दीकी सूत्रों ने दावा किया है कि उन्होंने सिर्फ़ महासचिव पद से इस्तीफ़ा दिया है। वह जमीयत के संस्थापक सदस्य हैं और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं और आगे भी बने रहेंगे। अभी तक उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया गया है।