वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है। आजाद ने कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की प्रचार कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और साथ ही जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की कमेटी के सदस्य का पद भी छोड़ दिया था।
गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस से इस्तीफ़ा
- राजनीति
- |
- |
- 26 Aug, 2022
कांग्रेस के बड़े नेता गुलाम नबी आजाद लंबे वक्त से G-23 गुट के जरिये पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी जता रहे थे और अब आखिरकार उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव और 7 सितंबर से शुरू होने जा रही भारत जोड़ो यात्रा से ठीक पहले गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस छोड़ने का यह फैसला पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
गुलाम नबी आजाद के इस कदम से यह माना जा सकता है कि कांग्रेस के लिए जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ पाना आसान नहीं होगा। क्योंकि आजाद निर्विवाद रूप से जम्मू-कश्मीर में पार्टी के सबसे बड़े चेहरे रहे हैं।