कांग्रेस में कुछ नेताओं ने शायद ठान लिया है पार्टी में चल रहे घमासान को थमने नहीं देना है। आए दिन कोई न कोई सीनियर नेता इस तरह का बयान दे देता है जिससे धीमी पड़ रही बवाल की आग फिर से जलने लगती है। नेताओं की ये सारी बयानबाज़ी मीडिया के सामने हो रही है जबकि किसी भी पार्टी का अनुशासन कहता है कि पार्टी के मसलों पर बात पार्टी फ़ोरम में ही होनी चाहिए। लेकिन यहां शायद अनुशासन वाली कोई बात ही नहीं है।
कांग्रेस में बवाल, आज़ाद बोले- फ़ाइव स्टार से नहीं लड़े जाते चुनाव
- राजनीति
- |
- |
- 23 Nov, 2020
कांग्रेस में कुछ नेताओं ने शायद ठान लिया है पार्टी के घमासान को थमने नहीं देना है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कपिल सिब्बल के हालिया इंटरव्यू के बाद तीन कमेटियां बनाई थीं। उन्होंने इन कमेटियों में अंसतुष्टों के G-23 ग्रुप के चार लोगों को जगह देकर विवाद को थामने की कोशिश की थी। लेकिन उसके झट बाद वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद, कपिल सिब्बल और सलमान ख़ुर्शीद पार्टी के मसलों को लेकर फिर मीडिया के सामने आ गए।