प्रधानमंत्री 27 जुलाई से पहले जब भी राजस्थान दौरे पर सरकारी कार्यक्रम में आए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमेशा उनके कार्यक्रम में हाजिरी दर्ज कराई। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री कहीं नहीं दिख रहे हैं। राजस्थान में इसी साल चुनाव है। ऐसे में यह घटनाक्रम काफी महत्वपूर्ण हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सीकर में उद्घाटन और शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से अग्निवीर योजना और ऋण माफी को खत्म करने सहित उनकी तीन मिनट के संबोधन और मांगों को सूची से हटा दिया है। चुनावी राज्य राजस्थान में पीएम मोदी गुरुवार 27 जुलाई को 12 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास कर रहे हैं।
पीएम मोदी राजस्थान मेंः गहलोत-पीएमओ में 'वर्ड वॉर'
- राजनीति
- |
- |
- 27 Jul, 2023
प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर में हैं। 6 महीने में उनकी यह 7वीं राजस्थान यात्रा है। लेकिन उनका राजस्थान दौरा इस बार विवादों से बच नहीं पाया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि उनके भाषण को कार्यक्रम से हटा दिया गया। इस पर पीएमओ ने जवाब दिया। लेकिन गहलोत ने फिर उसका जवाब दिया।
