साल 2022 के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। पांच चुनावी राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर शामिल हैं। इनमें से तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में बीजेपी की अपने दम पर सरकार है जबकि मणिपुर में वह सहयोगी दलों के साथ सरकार चला रही है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। लेकिन 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों से पता चलेगा कि किस राज्य में कौन सा दल सरकार बना रहा है। इससे पहले एग्जिट पोल क्या कहते हैं, इस पर नजर डालते हैं।