loader

ईवीएमः कमिश्नर वाराणसी ने जब चूक मान ली है तो आयोग कार्रवाई से क्यों भाग रहा है 

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने स्वीकार किया है कि ईवीएम ले जाने के मूवमेंट में कुछ खामियां थीं। उसकी वजह से गलतफहमी पैदा हुई। यह बात उन्होंने पत्रकारों के सामने स्वीकार की। उनका यह वीडियो बयान सोशल मीडिया पर वायरल है। महत्वपूर्ण यह है कि वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल की चूक वाले बयान पर चुनाव आयोग ने चुप्पी साध ली है। अगर यह चूक है तो चुनाव आयोग इसमें एक्शन क्यों नहीं ले रहा है। चुनाव में प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने पर चुनाव आयोग कार्रवाई करता है। वो वाराणसी की घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर सकता था, ताकि बाकी जगहों पर ऐसा न हो। लेकिन उसने पूरे घटनाक्रम पर खानापूरी वाला बयान देकर बाकी बातों पर चुप्पी साध ली। इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं ने ट्वीट किया है। इस वीडियो में कमिश्नर दीपक अग्रवाल यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ईवीएम ले जाने के लिए जो निर्धारित प्रोटोकॉल है, उसका पालन नहीं किया गया है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वो वोट मशीनें सिर्फ ट्रेनिंग के मकसद के लिए थीं।
ताजा ख़बरें
सपा ने कल आरोप लगाया था कि वाराणसी में ईवीएम को अवैध रूप से मतगणना से 48 घंटे पहले ले जाया जा रहा था। जिसे सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया था। इसके बाद बरेली, भदोही, इटावा, वगैरह से भी इसी तरह की सूचनाएं आने लगीं। कमिश्नर अग्रवाल वीडियो में यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि वोटिंग में इस्तेमाल होने वाली मशीनों को हटाना नामुमकिन है। सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद होते हैं। कमिश्नर ने कहा, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता नजर रखने के लिए मतगणना केंद्रों के बाहर भी बैठ सकते हैं।
सपा ने कमिश्नर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया था, यह बात खुद कमिश्नर स्वीकार कर रहे हैं। सपा ने यह वीडियो चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा है कि तमाम जिलों से ईवीएम में हेराफेरी की सूचनाएं हैं। यह किसके इशारे पर हो रहा है? क्या अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के दबाव में हैं? चुनाव आयोग को स्थिति साफ करना चाहिए।

सपा प्रमुख अखिलेश ने भी कल बीजेपी पर "चोरी" करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि तीन ट्रकों में ईवीएम एक मतगणना केंद्र से बाहर ले जाई गईं थीं।

सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में ईवीएम से लदे ट्रक को रोक लिया था। उन्होंने कहा कि वाराणसी में, हमने एक ट्रक को ईवीएम के साथ पकड़ा और दो अन्य भाग गए। अगर सरकार वोट चोरी करने की कोशिश नहीं कर रही है, तो उसे कम से कम यह बताना चाहिए कि ईवीएम ले जाते समय सुरक्षा क्यों नहीं थी। अधिकारियों के पास उन जगहों पर मतगणना को धीमा करने का आदेश था जहां बीजेपी उम्मीदवार की जीत की संभावना कम है। यादव ने दावा किया कि निर्देश विशेष रूप से 47 सीटों के लिए दिए गए थे, जहां 2017 के चुनाव में बीजेपी की जीत का अंतर 5,000 मतों से कम था।

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के आरोपों को खारिज करते हुए कहा: मैं अखिलेश यादव से धैर्य रखने के लिए कहूंगा। ईवीएम में क्या है यह 10 मार्च को पता चलेगा जब वोटों की गिनती होगी।

बता दें कि एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की गई है। पिछले चुनाव (2017) में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था और सपा दूसरे नंबर पर रही थी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें