वाराणसी के कमिश्नर ने स्पष्ट कर दिया कि EVM के मूवमेंट में चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) March 9, 2022
लगातार ईवीएम मशीन की हेरा-फेरी की खबरें मिल रही हैं, ये किसके कहने पर हो रहा है इसकी जांच होनी चाहिए। @ECISVEEP @ceoup pic.twitter.com/WPnpIUdYZ0
ईवीएमः कमिश्नर वाराणसी ने जब चूक मान ली है तो आयोग कार्रवाई से क्यों भाग रहा है
- राजनीति
- |
- |
- 9 Mar, 2022
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने स्वीकार किया है कि ईवीएम के मूवमेंट में प्रोटोकॉल टूटा था। लेकिन चुनाव आयोग ने इस बयान का न तो संज्ञान लिया और न ही कार्रवाई की। चुनाव आयोग यह साबित करने में जुटा है कि यूपी में चुनाव निष्पक्ष हुए हैं।
