इंडियन एयरलाइंस आईसी-814 के अपहरण में शामिल जहूर मिस्त्री के पाकिस्तान के कराची में मारे जाने की ख़बर है। पाकिस्तान के कई मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि 1 मार्च को कराची में बाइक सवार दो हमलावरों ने मिस्त्री की हत्या कर दी थी। हत्या की पुष्टि पाकिस्तान के जियो टीवी ने की। हालाँकि जियो टीवी ने उसकी पहचान कराची के एक 'व्यापारी के रूप में की। मिस्त्री कराची में जाहिद अखुंद की फर्जी पहचान के तहत रह रहा था और क्रिसेंट फर्नीचर के नाम से फर्नीचर का कारोबार करता था।
कंधार विमान अपहरण में शामिल जहूर मिस्त्री पाक में मारा गया: रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- |
- 9 Mar, 2022
कंधार विमान अपहरण में शामिल रहा जहूर मिस्त्री पाकिस्तान में किस नाम से रह रहा था? जानिए वह कैसे मारा गया।

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्टों में खुफिया सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि मिस्त्री के अंतिम संस्कार में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के भाई रऊफ असगर सहित आतंकवादी समूह के अन्य लोग शामिल हुए थे। न्यूज 9 ने भी ऐसी ही रिपोर्ट दी है।