इंडियन एयरलाइंस आईसी-814 के अपहरण में शामिल जहूर मिस्त्री के पाकिस्तान के कराची में मारे जाने की ख़बर है। पाकिस्तान के कई मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि 1 मार्च को कराची में बाइक सवार दो हमलावरों ने मिस्त्री की हत्या कर दी थी। हत्या की पुष्टि पाकिस्तान के जियो टीवी ने की। हालाँकि जियो टीवी ने उसकी पहचान कराची के एक 'व्यापारी के रूप में की। मिस्त्री कराची में जाहिद अखुंद की फर्जी पहचान के तहत रह रहा था और क्रिसेंट फर्नीचर के नाम से फर्नीचर का कारोबार करता था।