चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि पांच राज्यों में चुनाव से पहले रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। यह कदम कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से उठाया गया है।
हालांकि, आंतरिक राजनीतिक बैठकों की अनुमति 300 लोगों की सीमा, हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत या राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सीमा के अधीन दी जाएगी।
इस बीच आयोग के निर्देश पर लखनऊ में गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन के एसएचओ को ड्यूटी में लापरवाही पर सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कल सपा मुख्यालय पर भीड़ जमा होने दी और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कराया। इस बीच पुलिस ने सपा के मुख्य कार्यालय पर लखनऊ में नोटिस चस्पा कर दिया है और वहां भीड़ न एकत्र करने की चेतावनी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी है।
चुनाव रैलियों, रोड शो पर पाबंदी 22 तक बढ़ी, सपा के दफ्तर पर नोटिस चस्पा
- राजनीति
- |
- |
- 15 Jan, 2022
चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर पाबंदी की तारीख 22 जनवरी कर दी है। इस बीच सपा दफ्तर पर नोटिस लगाकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चेतावनी दी गई है।
