भाजपा से कथित तौर पर जुड़े रहे महाठग संजय राय शेरपुरिया के ख़िलाफ़ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जाँच शुरू कर दी है। शेरपुरिया को दरअसल यूपी एसटीएफ़ ने ही पकड़ा था। शेरपुरिया खुद को पीएमओ से जुड़ा बताता था। यहाँ तक कि उसने जम्मू कश्मीर के एलजी को 25 लाख का कथित तौर पर लोन भी दे रखा है। लेकिन यूपी एसटीएफ ने एक जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया।