कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। इन दलों ने गुरुवार को एक बैठक की और उसके बाद संयुक्त बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया है कि मोदी सरकार विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें निशाना बना रही है।
एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही मोदी सरकार, तेज करेंगे लड़ाई : विपक्ष
- राजनीति
- |
- |
- 21 Jul, 2022
ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के किसी विपक्षी नेता को समन करने या घरों, दफ्तरों पर छापेमारी के बाद सवाल खड़ा होता है कि क्या इन एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल हो रहा है।

विपक्षी नेताओं ने कहा है कि वे सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज करेंगे।
बता दें कि सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के द्वारा बुलाए जाने पर कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। कांग्रेस के सांसदों ने भी राज्यसभा और लोकसभा से वॉकआउट कर दिया है। इससे पहले भी कई दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की है और इसे लेकर तमाम सवाल उठते रहे हैं।