विपक्ष और सरकार के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। संसद परिसर में टीएमसी के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी और उस मिमिक्री की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो बना ली। भाजपा ने इस पर आपत्ति जताई है लेकिन उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राज्यसभा में इस पर विस्तृत बयान दिया है। धनखड़ ने इसे जाट समुदाय की इज्जत से भी जोड़ दिया है। सदन में दिया गया उपराष्ट्रपति का बयान यहां पेश किया जा रहा है।
धनखड़ ने मिमिक्री और वीडियो विवाद को जाट समुदाय की अस्मिता से जोड़ा
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
उपराष्ट्रपति ने अपनी मिमिक्री (नकल) को और उस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाने को जाट समुदाय की इज्जत से जोड़ दिया है। भाजपा पहले से ही इस घटना पर विरोध जता रही है। हालांकि मिमिक्री और वीडियो की घटना संसद के बाहर हुई है। लेकिन इसे बड़ा विवाद बनाने की कोशिश हो रही है।
