अलका लांबा
कांग्रेस - कालकाजी
हार
अलका लांबा
कांग्रेस - कालकाजी
हार
मनीष सिसोदिया
आप - जंगपुरा
हार
गोपाल राय
आप - बाबरपुर
जीत
सौरभ भारद्वाज
आप - ग्रेटर कैलाश
हार
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने 17578 वोटों से जीती है। उन्हें 85215 वोट मिले। दूसरे नंबर आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान रहे जिन्हें 67637 वोट मिले। लेकिन इसी सीट पर तीसरे नंबर पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 33474 वोट मिले। ताहिर हुसैन पहले आप में ही थे। लेकिन उत्तर पूर्वी दंगों में पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाया और गिरफ्तार किया। ताहिर को आप ने टिकट नहीं दिया। ताहिर को ओवैसी की पार्टी ने टिकट दे दिया। ताहिर भले नहीं जीते लेकिन ओवैसी की पार्टी ने बीजेपी की राह आसान कर दी। क्योंकि मुस्तफाबाद मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र है। ओवैसी और बीजेपी ने यहां जमकर हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का खेल खेला। कांग्रेस अतीत में यहां जीतती रही है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अली मेंहदी चौथे नंबर पर चले गये, उन्हें सिर्फ 11763 वोट मिले।
बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल रॉय ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोटों से हराया। गोपाल को 76192 वोट मिले। तीसरे नंबर कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान रहे, जिन्हें कुल 8787 वोट मिले। गोपाल रॉय की जीत इसलिए महत्वपूर्ण है कि वो आप के बड़े नेताओं में हैं। जब केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन चुनाव हार गये हों तो गोपाल रॉय का जीतना महत्वपूर्ण है। आप के दो ही बड़े नेता जीत हासिल कर सके। जिसमें दूसरा नाम आतिशी का है।
पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के गोपाल राय ने 33,062 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी के नरेश गौड़ 51,714 वोट हासिल कर उपविजेता रहे थे।
सीलमपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के चौधरी जुबैर अहमद ने 42477 वोटों से जीत हासिल की। जुबैर को 79009 वोट हासिल हुए। बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा (गौड़) को 36532 वोट हासिल हुए। कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 16551 वोट मिले।
आम आदमी पार्टी के पुरनदीप सिंह साहनी (सैबी) ने बीजेपी के सतीश जैन को 16572 वोटों से हरा दिया। पुरनदीप को 38993 वोट मिले। सतीश जैन को 22421 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मुदित अग्रवाल को 9065 वोट मिले। चांदनी चौक में मुस्लिम और वैश्य मतदाता ही फैसला करते हैं। एनसीपी और एक अन्य पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किये थे। लेकिन मुस्लिम मतदाताओं ने सभी को ठुकरा कर आप को जिता दिया।
पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के प्रह्लाद सिंह साहनी ने 29,584 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता 21,307 वोट हासिल कर उपविजेता रहे थे।
पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के शोएब इकबाल ने 50,241 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी के रविंदर गुप्ता 17,041 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।
आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन ने बीजेपी के कमल बागड़ी को 29823 वोटों से हराया। इमरान को 57004 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी को 27181 वोट मिले। कांग्रेस के हारून यूसुफ तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 13059 वोट मिले।
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, आप के इमरान हुसैन ने 64.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 65,644 वोट हासिल करके शानदार जीत हासिल की थी। इमरान ने उस समय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 36,172 वोटों के अंतर से हराया था। हालाँकि, इस बार मुकाबला कड़ा था। आप के खिलाफ हवा थी लेकिन बल्लीमारान अभी भी इमरान हुसैन के साथ है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें