loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2025

दिल्ली 70 / 70

आप
22
बीजेपी
48
कांग्रेस
0
अन्य
0

चुनाव में दिग्गज

अलका लांबा
कांग्रेस - कालकाजी

हार

मनीष सिसोदिया
आप - जंगपुरा

हार

गोपाल राय
आप - बाबरपुर

जीत

सौरभ भारद्वाज
आप - ग्रेटर कैलाश

हार

दिल्ली की मुस्लिमों सीटों के क्या हैं संकेत, ओवैसी की दाल क्यों नहीं गली?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद मुस्लिम बहुल सीटों पर बेहतर प्रदर्शन में कामयाब रही। चुनाव के दौरान जिस तरह से मुस्लिम वोटों को लेकर प्रचार और अफवाह थी, उन सारी बातों का खंडन हो गया है। 7 मुस्लिम बहुल सीटों में 6 पर आप ने जीत दर्ज की है। इसमें आप के बड़े नेता गोपाल राय और विवादित नेता अमानतुल्लाह खान की जीत भी शामिल है। सबसे बड़ी बात ये है कि असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी जिन उम्मीदों के साथ लड़ने आई थी, उसे नाउम्मीदी हासिल हुई है। एक सीट पर तो ओवैसी की पार्टी की वजह से ही बीजेपी जीती है।  
दिल्ली में करीब 30 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। करीब 10 सीटों पर उनके वोट नतीजे को प्रभावित करते हैं। इनमें 7 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम मतदाता बाकियों के मुकाबले ज्यादा हैं। आइये जानते हैं कि मुस्लिम बहुल इलाकों में क्या स्थिति रहीः
जाता ख़बरें

मुस्तफाबाद में बीजेपी ओवैसी की वजह से जीती

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने 17578 वोटों से जीती है। उन्हें 85215 वोट मिले। दूसरे नंबर आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान रहे जिन्हें 67637 वोट मिले। लेकिन इसी सीट पर तीसरे नंबर पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 33474 वोट मिले। ताहिर हुसैन पहले आप में ही थे। लेकिन उत्तर पूर्वी दंगों में पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाया और गिरफ्तार किया। ताहिर को आप ने टिकट नहीं दिया। ताहिर को ओवैसी की पार्टी ने टिकट दे दिया। ताहिर भले नहीं जीते लेकिन ओवैसी की पार्टी ने बीजेपी की राह आसान कर दी। क्योंकि मुस्तफाबाद मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र है। ओवैसी और बीजेपी ने यहां जमकर हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का खेल खेला। कांग्रेस अतीत में यहां जीतती रही है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अली मेंहदी चौथे नंबर पर चले गये, उन्हें सिर्फ 11763 वोट मिले। 

Delhi Elections 2025: results and indications from Muslim seats in Delhi, why Owaisi party lost? - Satya Hindi
मुस्तफाबाद से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट जीते
पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के हाजी यूनुस ने 20,704 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, उन्होंने बीजेपी के जगदीश प्रधान को हराया था, जिन्हें 78,146 वोट मिले थे। 

बाबरपुर से गोपाल रॉय की बड़ी जीत

बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल रॉय ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोटों से हराया। गोपाल को 76192 वोट मिले। तीसरे नंबर कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान रहे, जिन्हें कुल 8787 वोट मिले। गोपाल रॉय की जीत इसलिए महत्वपूर्ण है कि वो आप के बड़े नेताओं में हैं। जब केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन चुनाव हार गये हों तो गोपाल रॉय का जीतना महत्वपूर्ण है। आप के दो ही बड़े नेता जीत हासिल कर सके। जिसमें दूसरा नाम आतिशी का है।

Delhi Elections 2025: results and indications from Muslim seats in Delhi, why Owaisi party lost? - Satya Hindi
आप के गोपाल रॉय ने बाबरपुर से जीत दर्ज की है।

पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के गोपाल राय ने 33,062 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी के नरेश गौड़ 51,714 वोट हासिल कर उपविजेता रहे थे। 

ओखला से अमानतुल्लाह की महत्वपूर्ण जीत

दिल्ली चुनाव के नतीजे जब आ रहे थे तो केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी के साथ लोगों की नजरें ओखला विधानसभा सीट पर भी थी। यहां से आप ने अमानतुल्लाह खान को टिकट दिया था। जो पहले से तमाम विवादों में चल रहे हैं। सुबह जब रुझान आये तो आश्चचर्यजनक ढंग से बीजेपी ने बढ़त ले ली। यहां से भी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने प्रत्याशी खड़ा किया था लेकिन यहां भी दाल नहीं गली।
Delhi Elections 2025: results and indications from Muslim seats in Delhi, why Owaisi party lost? - Satya Hindi
ओखला से आप के अमानतुल्लाह खान ने जीत हासिल की
अमानतुल्लाह खान ने 23 राउंड की गिनती के बाद यह सीट 23639 वोटों से जीती। अमानतुल्लाह को 88943 वोट मिले। दूसरे नंबर पर बीजेपी के मनीष चौधरी को 65304 वोट मिले। ओवैसी की पार्टी से शिफाउर रहमान खान को 39558 वोट मिले। कांग्रेस की अरीबा खान 12739 वोट लेकर चौथे नंबर पर रही। 

सीलमपुर विधानसभा सीट

सीलमपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के चौधरी जुबैर अहमद ने 42477 वोटों से जीत हासिल की। जुबैर को 79009 वोट हासिल हुए। बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा (गौड़) को 36532 वोट हासिल हुए। कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 16551 वोट मिले। 

Delhi Elections 2025: results and indications from Muslim seats in Delhi, why Owaisi party lost? - Satya Hindi
आप के चौधरी जुबैर अहमद सीलमपुर से जीते
पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के अब्दुल रहमान ने 36,920 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, उन्होंने बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा को हराया था, जिन्हें 35,774 वोट मिले थे। 

चांदनी चौक विधानसभा 

आम आदमी पार्टी के पुरनदीप सिंह साहनी (सैबी) ने बीजेपी के सतीश जैन को 16572 वोटों से हरा दिया। पुरनदीप को 38993 वोट मिले। सतीश जैन को 22421 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मुदित अग्रवाल को 9065 वोट मिले। चांदनी चौक में मुस्लिम और वैश्य मतदाता ही फैसला करते हैं। एनसीपी और एक अन्य पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किये थे। लेकिन मुस्लिम मतदाताओं ने सभी को ठुकरा कर आप को जिता दिया। 

Delhi Elections 2025: results and indications from Muslim seats in Delhi, why Owaisi party lost? - Satya Hindi
चांदनी चौक से आप के पूरनदीप सिंह साहनी जीते

पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के प्रह्लाद सिंह साहनी ने 29,584 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता 21,307 वोट हासिल कर उपविजेता रहे थे। 

मटियामहल में खानदारी कब्जा बरकरार

मटियामहल में शोएब इकबाल खानदान का कब्जा बरकरार है। इस परिवार के लोग जिस पार्टी में रहते हैं जीत उसी की होती है। शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल को आप ने यहां से टिकट दिया था। आले मोहम्मद ने बीजेपी की दीप्ति इंदौरा को 42724 वोटों से हराया। आले मोहम्मद को 58120 वोट मिले, बीजेपी प्रत्याशी को 15396 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के आसिम अहमद खान को 10295 वोट मिले। 
Delhi Elections 2025: results and indications from Muslim seats in Delhi, why Owaisi party lost? - Satya Hindi
मटियामहल से आप के आले मोहम्मद इकबाल ने जीत हासिल की।

पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के शोएब इकबाल ने 50,241 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी के रविंदर गुप्ता 17,041 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे। 

बल्लीमारान से इमरान हुसैन फिर जीते

आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन ने बीजेपी के कमल बागड़ी को 29823 वोटों से हराया। इमरान को 57004 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी को 27181 वोट मिले। कांग्रेस के हारून यूसुफ तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 13059 वोट मिले। 

Delhi Elections 2025: results and indications from Muslim seats in Delhi, why Owaisi party lost? - Satya Hindi
बल्लीमारान से आप के इमरान हुसैन जीते

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, आप के इमरान हुसैन ने 64.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 65,644 वोट हासिल करके शानदार जीत हासिल की थी। इमरान ने उस समय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 36,172 वोटों के अंतर से हराया था। हालाँकि, इस बार मुकाबला कड़ा था। आप के खिलाफ हवा थी लेकिन बल्लीमारान अभी भी इमरान हुसैन के साथ है।

राजनीति से और खबरें
हालांकि कस्तूरबा नगर, बदरपुर, तुगलकाबाद, जंगपुरा, संगम विहार आदि में भी मुस्लिम मतदाता भारी तादाद में हैं और वे कुछ हद तक नतीजे को प्रभावित करते हैं। लेकिन वो निर्णायक संख्या में नहीं हैं। इसमें कांग्रेस से आप में आये रामसिंह नेताजी भी शामिल हैं, जो बदरपुर से जीते हैं। जिनके पानी के टैंकर स्लम एरिया में घूमते रहते हैं। जंगपुरा में मुस्लिम मतदाता मनीष सिसोदिया के साथ नजर आये। सिसोदिया सिर्फ 675 वोटों से हारे हैं। तुगलकाबाद से आप के सहीराम ने जीत हासिल की है। संगम विहार से बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी ने जीत हासिल की है। कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत हासिल की है।   
(इस रिपोर्ट का संपादन यूसुफ किरमानी ने किया)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें