यूपी में योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान आज सपा में शामिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने आरक्षण में छेड़छाड़ की साजिश की है। उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी दफ्तर पर पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आते ही तीन महीने में जाति जनगणना कराएंगे।