नेता विपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एक ऐसी इबारत लिख दी है, जिसकी काट पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर आरएसएस तक नहीं कर पाएंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर महाराष्ट्र में थे। महाराष्ट्र में दलित मतदाता 15-16 फीसदी हैं। यह वीडियो महाराष्ट्र के अलावा देशभर के दलितों से संवाद कर रहा है।