केंद्रीय चुनाव आयोग ने जैसे ही सोमवार को 5 राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की, उसका लाभ उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में दो बड़ी घोषणाएं कीं और भाजपा को इस मुद्दे पर बोलने या कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अगर केंद्र में सत्ता मिली तो वो ओबीसी महिलाओं को आरक्षण देगी और देशव्यापी जाति जनगणना कराएगी। ये दो ऐसी घोषणाएं हैं, जिनसे भाजपा दूर भाग रही है। बिहार जाति जनगणना की रिपोर्ट आने के बाद पीएम मोदी ने उस नेरेटिव को बदलने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष की सोमवार की घोषणा ने भाजपा के कमंडल नीति की हवा निकाल दी है। मोदी ने अपनी पिछली रैली में आरोप लगाया था कि कांग्रेस हिन्दुओं को बांट रही है।