कांग्रेस में पिछले 2 महीने से अध्यक्ष पद को लेकर बनी असमंजस की स्थिति स्वतंत्रता दिवस से पहले ख़त्म हो सकती है। यानी 15 अगस्त से पहले कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है। नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक संसद के मौजूदा सत्र के फ़ौरन बाद बुलाई जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक़ राहुल गाँधी भी इस बैठक में शामिल होंगे। अभी तक इस बैठक की तारीख़ तय नहीं हुई है। जल्द ही तारीख़ तय होने के आसार हैं।