कांग्रेस में पिछले 2 महीने से अध्यक्ष पद को लेकर बनी असमंजस की स्थिति स्वतंत्रता दिवस से पहले ख़त्म हो सकती है। यानी 15 अगस्त से पहले कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है। नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक संसद के मौजूदा सत्र के फ़ौरन बाद बुलाई जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक़ राहुल गाँधी भी इस बैठक में शामिल होंगे। अभी तक इस बैठक की तारीख़ तय नहीं हुई है। जल्द ही तारीख़ तय होने के आसार हैं।
15 अगस्त तक मिलेगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष?
- राजनीति
- |
- |
- 2 Aug, 2019

कांग्रेस में पिछले 2 महीने से अध्यक्ष पद को लेकर बनी असमंजस की स्थिति स्वतंत्रता दिवस से पहले ख़त्म हो सकती है। यानी 15 अगस्त से पहले कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस कार्य समिति का एजेंडा क्या होगा, मैं नहीं बता सकता क्योंकि अभी एजेंडा तय नहीं हुआ है। कार्य समिति की बैठक इस संसद सत्र के बाद होगी। जब भी कोई तारीख़ तय होगी, आपको सूचित किया जाएगा।' बता दें कि संसद का मौजूदा सत्र सात अगस्त को ख़त्म हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों के भीतर कार्यसमिति की बैठक की तारीख़ के बारे में फ़ैसला हो सकता है। माना जा रहा है कि कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर कोई फ़ैसला हो सकता है।