कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आगामी 10 अगस्त को होगी। इस बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के कई नेताओं ने इस बात की जानकारी दी थी कि संसद के मौजूदा सत्र के ख़त्म होने के फौरन बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जा सकती है और इसी बैठक में नए अध्यक्ष पर फ़ैसला हो सकता है। रविवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बाक़ायदा ट्वीट करके कार्यसमिति की बैठक 10 अगस्त को बुलाये जाने की जानकारी दी।