क्या अगले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो पाएगा? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि बुधवार को हुई कांग्रेस की एक अहम बैठक में आलाकमान ने दिल्ली के नेताओं को दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा है। इस बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस के कुछ नेताओं के बयानों से ऐसा लगा शायद कांग्रेस दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने के मूड में है। आम आदमी पार्टी की आपत्ति के बाद कांग्रेस को इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करना पड़ा। लेकिन दोनों तरफ से होने वाली बयानबाजी की वजह से संभावित गठबंधन पर संकट के बादल तो मंडरा रहे हैं।