आप नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कह रहे हैं कि दिल्ली और पंजाब में कोई माँ अपने बच्चे को सबसे छोटी कहानी 'एक थी कांग्रेस' सुना सकती है। इस पर कांग्रेस के एक नेता कह रहे हैं कि आने वाले समय में माँएँ अपने बच्चों को कहानी सुनाएँगी कि 'एक पार्टी थी जो तिहाड़ जेल में है'।
'एक थी कांग्रेस' बनाम 'एक पार्टी तिहाड़ जेल में', इंडिया गठबंधन में ये क्या हो रहा है?
- राजनीति
- |
- 4 Jan, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी जहाँ आक्रामक अभियान में जुटी है, वहीं इंडिया गठबंधन क्या कर रहा है? सीट बँटवारे की बात ही छोड़िए, आपस में झगड़ क्यों रहे हैं?

ऐसी बयानबाजियाँ उन पार्टियों के बीच चल रही है जो इंडिया गठबंधन के साथी दल ही हैं। दोनों दलों के बीच कभी भी रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं और इंडिया गठबंधन में साथ आने के बाद भी दोनों दलों के नेताओं के बीच ऐसी ही तनातनी बनी हुई है। दोनों दलों के बीच कम से कम तीन राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर भी राह आसान नहीं दिख रही है। लेकिन सीट बँटवारे की स्थिति से पहले यह जान लें कि आख़िर दोनों दलों के नेताओं के बीच हाल में क्या बयानबाजियाँ हुई हैं।