क्या चुनाव रणनीति में अक्सर दो क़दम आगे माने जाने वाली बीजेपी के उसके गठबंधन के साथियों के साथ सीट शेयरिंग के बारे में कुछ खबर सुनी है? लगता है कि इस मामले में इंडिया गठबंधन आगे बढ़ता दिख रहा है। पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से सीटों का बँटवारा हो गया और फिर आप के साथ कांग्रेस के सीट बँटवारे की ख़बर आ गई। अब तो उसकी महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी और तमिलनाडु में डीएमके के साथ भी आखिरी दौर की बातचीत की ख़बर आ रही है। यही नहीं, जिस तृणमूल ने पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ने की घोषणा कर दी थी वहाँ भी फिर से बातचीत शुरू होने की ख़बर है। तो क्या इंडिया गठबंधन फिर से एकजुट होने लगा और उसमें नयी ऊर्जा आ गई है?
आप, सपा से सीट बँटवारे के बाद उद्धव, ममता से वार्ता; जुड़ रहा इंडिया गठबंधन?
- राजनीति
- |
- |
- 23 Feb, 2024
नीतीश कुमार और जयंत चौधरी के अलग होने, टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा से एक समय बिखरता दिख रहा इंडिया गठबंधन क्या फिर से मज़बूती से जुड़ रहा है? जानिए, सीट शेयरिंग को लेकर क्या स्थिति है।

महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की बातचीत के बारे में जानने से पहले यह जान लें कि समाजवादी पार्टी और आप से उसकी किस तरह सहमति बनी है।