कांग्रेस ने बीजेपी पर ईडी, आईटी और सीबीआई का दुरुपयोग कर उगाही करने का आरोप लगाया है। इसने आरोप लगाया कि निजी कंपनियों से भाजपा के लिए चंदा वसूलने के लिए जांच एजेंसियों का 'दुरुपयोग' किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि रिपोर्टों में सामने आया है कि वसूली एजेंट बन चुकी एजेंसियों की जांच में फंसी 30 कंपनियों ने भाजपा को जांच के दौरान 335 करोड़ का चंदा दिया।
‘वसूली भाई’ जैसे पीएम, एजेंसियों के दुरुपयोग से कर रहे ‘चंदे का धंधा’: राहुल
- देश
- |
- 23 Feb, 2024
क्या बीजेपी सरकार ने ईडी, आईटी और सीबीआई का दुरुपयोग कर कथित तौर पर चंदे की उगाही की? आख़िर एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस और राहुल गांदी बीजेपी पर इतना बड़ा आरोप कैसे लगा रहे हैं?

राहुल ने कहा, "देश में प्रधानमंत्री ‘वसूली भाई’ की तरह ईडी, आईटी और सीबीआई का दुरुपयोग कर ‘चंदे का धंधा’ कर रहे हैं। चंदे का धंधा इतनी बेशर्मी से चल रहा है कि एमपी की एक डिस्टिलरी के मालिकों ने बेल मिलते ही भाजपा को चंदा दिया।"