कांग्रेस ने बीजेपी पर ईडी, आईटी और सीबीआई का दुरुपयोग कर उगाही करने का आरोप लगाया है। इसने आरोप लगाया कि निजी कंपनियों से भाजपा के लिए चंदा वसूलने के लिए जांच एजेंसियों का 'दुरुपयोग' किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि रिपोर्टों में सामने आया है कि वसूली एजेंट बन चुकी एजेंसियों की जांच में फंसी 30 कंपनियों ने भाजपा को जांच के दौरान 335 करोड़ का चंदा दिया।