टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने हाल ही में भले ही 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात कही हो, लेकिन ख़बर है कि उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच बैक-चैनल से गठबंधन की बातचीत चल रही है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि बीजेपी का मुक़ाबला करने के लिए एकजुट विपक्ष के लिए कांग्रेस के साथ टीएमसी की पर्दे के पीछे बातचीत चल रही है। दोनों पार्टियों के शीर्ष सूत्रों ने यह भी संकेत दिया है कि दोनों के बीच गतिरोध है लेकिन आगे बढ़ने का प्रयास भी किया जा रहा है।