विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक दिन पहले ही चीन को लेकर राहुल गांधी पर जो हमला किया, उसका आज कांग्रेस ने जवाब दिया है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने विदेश मंत्री के ही दावों का हवाला देते हुए कई कड़े सवाल पूछे हैं। उन्होंने जयशंकर को देश के सबसे विफल विदेश मंत्री क़रार देते हुए तंज कसा कि चीन को 'लाल आँख' दिखाने की बजाय लाल शर्ट पहन कर स्वागत क्यों किया जा रहा है।
इंटरव्यू में चीन पर बयान के बाद जयशंकर से कांग्रेस ने पूछे 6 सवाल
- राजनीति
- |
- 22 Feb, 2023
विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन को लेकर राहुल गांधी पर हमले का आज कांग्रेस ने क़रारा जवाब दिया है। जानिए, पार्टी ने जयशंकर से क्या-क्या सवाल पूछे।

एस जयशंकर ने एक दिन पहले एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मैं सबसे लंबे समय तक चीन का राजदूत रहा और बॉर्डर मु्द्दों को डील कर रहा था। मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे सबसे अधिक जानकारी है लेकिन मैं इतना कहूंगा कि मुझे इस (चीन) विषय पर काफी कुछ पता है। अगर राहुल गांधी को चीन पर ज्ञान होगा तो मैं उनसे भी सीखने के लिए तैयार हूं। ये समझना मुश्किल क्यों है कि जो विचारधारा और राजनीतिक पार्टियां हिंदुस्तान के बाहर हैं, उससे मिलती जुलती विचारधारा और पार्टियां भारत के अंदर भी हैं और दोनों एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'