7 राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत और एनडीए की हार को कांग्रेस ने बड़ा संदेश क़रार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता का संदेश बहुत स्पष्ट था, लेकिन लोगों ने देखा कि सरकार में अभी भी वही घमंड और ऐंठन थी इसलिए देश की जनता ने महीने भर में दूसरी बार बीजेपी को संदेश दिया है।
इस बीच राहुल गांधी ने कहा है, "7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है। किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है। अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है।'
7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 13, 2024
किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है।
अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के…
राहुल और कांग्रेस की ओर से यह प्रतिक्रिया तब आई है जब उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने 13 में से 10 सीटें जीतीं, जबकि एनडीए को केवल दो सीटें मिलीं। बिहार में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने रूपौली में जीत दर्ज की। लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के लिए यह लगातार दूसरा बड़ा झटका है। लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है।
उत्तराखंड में कांग्रेस ने बद्रीनाथ और मंगलौर में जीत दर्ज की। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ में जीत दर्ज की, जबकि भाजपा ने हमीरपुर में जीत दर्ज की। मध्य प्रदेश में भाजपा ने अमरवाड़ा में जीत दर्ज की। पंजाब में आप ने जालंधर पश्चिम में जीत दर्ज की। तमिलनाडु में डीएमके ने विक्रवंडी में जीत दर्ज की। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला में जीत दर्ज की।
LIVE: Congress party briefing by Shri @Pawankhera at AICC HQ. https://t.co/0WLqkdkqr4
— Congress (@INCIndia) July 13, 2024
विधानसभा उपचुनाव के सकारात्मक परिणाम के लिए हम जनता के सामने नतमस्तक है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 13, 2024
उन्होंने जहाँ-जहाँ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट किया, इसके लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद व आभार।
विपरीत परिस्थितियों में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रयासों के लिए हम उनका अभिवादन…
पवन खेड़ा ने कहा, 'मंगलौर में वोटिंग के दिन मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोका गया। आज बीजेपी के नेता, समर्थक कहते दिखे कि मंगलौर मुस्लिम बाहुल्य इलाका है, वहां कांग्रेस को जीतना ही है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर ऐसा है तो कांग्रेस बद्रीनाथ और अयोध्या कैसे जीत गई। बीजेपी सिर्फ लोगों को आपस में लड़ा कर राजनीति कर रही है, इसलिए जनता उनको करारा जवाब दे रही है।'
खेड़ा ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी हम लोगों से कहते आए हैं कि अभी तो यह शुरुआत है। हम और हमारे कार्यकर्ता आगामी चुनावों के लिए पूरी मजबूती के साथ काम कर रहे हैं। हम आपको आश्वत करते हैं कि जिस विचारधारा को लेकर हमने संघर्ष किया है, उसे कभी कमजोर नहीं होने देंगे।'
अपनी राय बतायें