चिंतन शिविर के आख़िरी दिन रविवार को कांग्रेस पार्टी की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी ने एक परिवार, एक टिकट के नियम को मंजूर कर लिया है। हालाँकि, इस नियम में एक छूट भी दी है जिससे कुछ राजनीतिक परिवारों को इसका फायदा मिल सकता है।
कांग्रेस में 'एक परिवार, एक टिकट' को मंजूरी, पर इन्हें मिलेगी छूट...
- राजनीति
- |
- 16 May, 2022
उदयपुर चिंतन शिविर में तीन दिनों के गहन मंथन के बाद कांग्रेस आख़िर किस नतीजे पर पहुँची है? कौन-कौन से बड़े फ़ैसले लिए गए? एक परिवार, एक टिकट नियम का क्या हुआ?

यह छूट किसको मिली है, यह जानने से पहले यह जान लें कि आज बड़े-बड़े फ़ैसले क्या लिए गए हैं। सीडब्ल्यूसी सहित सभी स्तरों पर 50 वर्ष से कम आयु वालों के लिए 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व और सभी स्तरों पर पदों पर रहने वालों के लिए पांच साल की सीमा तय होगी।