रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली में कांग्रेस ने राहुल गांधी ने देश में बढ़ी क़ीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला तो किया ही, बीजेपी को नफ़रत फैलाने वाली पार्टी भी क़रार दिया है। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है। हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी और भविष्य का डर बढ़ता जा रहा है। बीजेपी और संघ के लोग देश को बांट रहे हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं। वे लोगों को डरा रहे हैं और नफरत पैदा कर रहे हैं।'
महंगाई पर हल्ला बोल- बीजेपी नफरत पैदा करती है: राहुल
- राजनीति
- |
- |
- 4 Sep, 2022
कांग्रेस ने देश में महंगाई को मुद्दा बनाया है। कई राज्यों में चुनाव से पहले 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली की है। जानिए, क्या-क्या हुआ रैली में।

कांग्रेस नेता ने कहा कि 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने इतनी महंगाई नहीं दिखाई। उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान का आम नागरिक बहुत दर्द सह रहा है। जब विपक्ष इन बातों को संसद में उठाना चाहता है तो मोदी सरकार विपक्ष को संसद में बोलने नहीं देती। चाहे किसानों का मुद्दा हो, चाहे चीन के आक्रमण का मुद्दा हो, महंगाई की बात करना चाहें, हम नहीं कर सकते। संसद में नहीं कर सकते।'