राज्यसभा में विपक्ष का नेता कौन होगा, कांग्रेस ने इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उतरने के चलते 29 सितंबर को अपना इस्तीफा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया था।
राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद पर किसे नियुक्त करेगी कांग्रेस?
- राजनीति
- |
- 2 Dec, 2022
7 दिसंबर से संसद का शीत सत्र शुरू होने वाला है और ऐसे में कांग्रेस को इसे लेकर जल्द फैसला करना होगा कि क्या वह किसी और सांसद को राज्यसभा में विपक्ष का नेता बनाएगी या फिर मल्लिकार्जुन खड़गे को ही इस पद पर बनाए रखेगी।

कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के चलते उन्होंने यह पद छोड़ दिया था। अब 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन कांग्रेस इस पद पर कौन सा नेता बैठेगा, इसे लेकर कोई फैसला नहीं कर सकी है।
ऐसे में सवाल यह है कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों पदों पर बने रहेंगे।