कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक में हिस्सा लेगी। लेकिन सवाल है कि आख़िर पार्टी की ओर से कौन नेता इसमें शामिल होंगे- मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी या फिर कोई और?
विपक्ष की पटना बैठक में राहुल, खड़गे नहीं जाएँगे?
- राजनीति
- |
- 2 Jun, 2023
विपक्षी एकता का मंच अब पूरी तरह तैयार है, लेकिन कांग्रेस की भागीदारी किस हैसियत में होगी? पार्टी की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी या कोई और जाएगा?

जयराम रमेश ने एएनआई को बताया, 'हम निश्चित रूप से 12 जून की बैठक में भाग लेंगे। कौन भाग लेगा, इस पर चर्चा होनी बाकी है।' उन्होंने कहा है कि 'हमने 12 जून को होने वाली पटना बैठक की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की थी, लेकिन आयोजक शायद इसे आगे बढ़ाने में असमर्थ हैं। राहुल गांधी बाहर हैं और पार्टी अध्यक्ष के भी कई कार्यक्रम हैं। यदि वे नहीं जा पाएँगे तो कोई और जाएगा। यह निश्चित है। यह विपक्ष की सिर्फ़ एक बैठक नहीं है। वरिष्ठ नेता भी अगली बैठक में भाग लेंगे।'