हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु को छोड़कर बाक़ी जगहों पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। पश्चिम बंगाल में तो हालात ये रहे कि वह 2016 की 44 सीटों से घटकर शून्य पर आ गई। इसके बाद कांग्रेस के भीतर एक बार फिर से तमाम आवाज़ें उठीं और वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि इन फ़ैसलों को लेकर चिंतन किया जाना चाहिए।
झगड़ों के कारण मिली कांग्रेस को चुनावों में हार: पैनल
- राजनीति
- |
- |
- 3 Jun, 2021
हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु को छोड़कर बाक़ी जगहों पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा।

इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक पैनल बनाया और अब उस पैनल ने जो रिपोर्ट दी है, उसके मुताबिक़, इन चुनावी राज्यों में कांग्रेस की इकाइयों में गुटबाज़ी या अंदरूनी लड़ाई थी और यही हार का प्रमुख वजह बनी।
इसके अलावा टिकट वितरण में देरी, उम्मीदवारों और गठबंधन को चुनने में भी ग़लतियां हुई हैं, ये कारण बताए गए हैं। पैनल ने आने वाले कुछ महीनों में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनके लिए भी कुछ सुझाव दिए हैं।