स्टीयरिंग कमेटी ने पार्टी अध्यक्ष को कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दे दिया है। पार्टी के नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई। सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से स्टीयरिंग कमेटी ने यह तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को सीडब्ल्यूसी सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाए। इसका मतलब यह है कि अब सीडब्ल्यूसी के लिए चुनाव नहीं होंगे।