स्टीयरिंग कमेटी ने पार्टी अध्यक्ष को कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दे दिया है। पार्टी के नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई। सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से स्टीयरिंग कमेटी ने यह तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को सीडब्ल्यूसी सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाए। इसका मतलब यह है कि अब सीडब्ल्यूसी के लिए चुनाव नहीं होंगे।
कांग्रेस अधिवेशन: पार्टी अध्यक्ष खड़गे नॉमिनेट करेंगे सीडब्ल्यूसी सदस्य
- राजनीति
- |
- |
- 24 Feb, 2023
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के यहाँ हाल में पड़े ईडी के छापे के साये में पार्टी का पूर्ण अधिवेशन आख़िर कैसा होगा? इसमें कांग्रेस क्या फ़ैसले लेगी? जानें क्या हो रहा है रायपुर में।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हो गया। इसी दौरान स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी आज स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुए। मीडिया रिपोर्टों में पार्टी नेताओं के हवाले से कहा गया था कि गांधी परिवार की अनुपस्थिति एक संकेत है कि संचालन समिति चुनाव कराने के खिलाफ फैसला करेगी। और जब स्टीयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई तो कुछ ऐसा ही फ़ैसला सामने आया।