छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम पदों को लेकर चल रही उठापटक में कुछ कमी आई है। लेकिन सस्पेंस बना हुआ है। तीनों राज्यों में चुनाव के नतीजे एक हफ्ते पहले आए थे। लेकिन छत्तीसगढ़ में रविवार को फैसला हुआ। हालांकि छत्तीसगढ़ में सीएम का फैसला भाजपा आलाकमान ने किया, विधायक दल की बैठक सिर्फ खानापूरी थी। फिर भी छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को एडजस्ट करना पड़ा। इसी तरह का फैसला भाजपा आलाकमान एमपी और राजस्थान में लेना चाहता है लेकिन वहां वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान का बड़ा कद और उनकी महत्वाकांक्षाएं आड़े आ रही हैं।
एमपी, राजस्थान में भी क्या आज आसानी से हो जाएगा CM का फैसला?
- राजनीति
- |
- |
- 11 Dec, 2023
भाजपा ने छत्तीसगढ़ में तो सीएम का फैसला आसानी से निपटा लिया। लेकिन एमपी और राजस्थान में चुनौती बनी हुई है। एमपी में सोमवार शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक है। राजस्थान में अभी कोई घोषणा नहीं है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के केयरटेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम रेस में अभी भी बने हुए हैं।
