तारिक़ अनवर, कपिल सिब्बल के बाद एक और वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कांग्रेस के ख़राब प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की है। केंद्र में वित्त मंत्री जैसे अहम ओहदे को संभाल चुके चिदंबरम ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव और कई राज्यों के उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस की ज़मीन पर कोई सांगठनिक मौजूदगी नहीं है या ये बेहद कमजोर हो चुकी है।
चिदंबरम बोले- कांग्रेस संगठन की ज़मीन पर मौजूदगी नहीं
- राजनीति
- |
- 18 Nov, 2020
तारिक़ अनवर, कपिल सिब्बल के बाद एक और वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कांग्रेस के ख़राब प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की है।

सिब्बल के कांग्रेस के प्रभावी विकल्प न होने के बयान से घायल होने के बाद संभलने की कोशिश कर रही कांग्रेस को चिदंबरम के बयान के बाद पार्टी में जारी घमासान के बढ़ने का अंदेशा है।