तारिक़ अनवर, कपिल सिब्बल के बाद एक और वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कांग्रेस के ख़राब प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की है। केंद्र में वित्त मंत्री जैसे अहम ओहदे को संभाल चुके चिदंबरम ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव और कई राज्यों के उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस की ज़मीन पर कोई सांगठनिक मौजूदगी नहीं है या ये बेहद कमजोर हो चुकी है।