कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद के अंदर जाने से पहले बाहर पत्रकारों से बात की। राहुल ने कहा- "...मूल मुद्दा जाति आधारित जनगणना है और लोगों का पैसा किसे मिल रहा है? वे इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं, वे इससे दूर भागते हैं। हम इस मुद्दे को आगे बढ़ाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों को वह मिलता है जिसके वे हकदार हैं।
मूल मुद्दा जाति जनगणना है, वे ध्यान भटकाने के लिए बीच में नेहरू को लाते हैंः राहुल
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
तीन राज्यों में मिली हार के बावजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा मंगलवार को फिर उठाया। हालांकि तीनों ही राज्यों में जाति जनगणना का वादा राहुल ने जोर-शोर से किया था लेकिन ओबीसी मतदाता भाजपा की ओर ही झुके।
