पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाक़ात की। क़रीब घंटे पर चली उनकी यह मुलाक़ात काफ़ी अहम है। पंजाब में मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद से ही बीजेपी में उनके शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन मंगलवार को जैसे ही वह दिल्ली आए, उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावना और बढ़ गई। हालाँकि कैप्टन ने पहले बीजेपी में शामिल होने के बारे में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था।
कैप्टन अमरिंदर अमित शाह से मिले; क्या बीजेपी से जुड़ेंगे?
- राजनीति
- |
- 30 Sep, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री पद छोड़ने को मजबूर होने वाले कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह क्या बीजेपी में शामिल होंगे? उन्होंने बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाक़ात क्यों की?

कैप्टन ने इस महीने की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते समय विकल्प तलाशने की बात कही थी। तो क्या उन्होंने अब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का पूरा मन बना लिया है?